Update

6/random/ticker-posts

Header Ads Widget

“मंजिल चाहे कितनी भी ऊंची क्यों ना हो, रास्ता हमेशा पैरों के नीचे ही होता है

पेट में कौन सी बीमारी है इसका पता अब सांसों के टेस्ट से ही चल जाएगा

पेट में होने वाली बीमारियों के टेस्ट के लिए एंडोस्कोपी  और बायोप्सी होती है जो के बेहद दर्दनाक प्रक्रिया है अब एक नई तकनीक विकसित की गई है,  इस तकनीक को वैज्ञानिको ने पायरो ब्रीद नाम दिया है, इस तकनीक से अब मरीजों के सांसों के सैंपल से पता चल जाएगा के पेट में कैसी इंफेक्शन है, यह टेस्ट बताएगा के पेट में सामान्य संक्रमण है या अल्सर या फिर कैंसर। इस तकनीक की खोज कोलकाता के एसएन बोस नेशनल सेंटर फॉर बेसिक साइंसेज के वैज्ञानिकों ने की है इन वैज्ञानिकों का दावा है कि इस तकनीक से पेट में संक्रमण से लेकर आंतों के कैंसर तक की बीमारियों के रोगाणु की पहचान की जा सकेगी सेंटर के वैज्ञानिक डॉक्टर मानिक प्रधान ने बताया कि यह एक तरह का गैस एनालाइजर है जो मुंह से वापस आ रही सांस में मौजूद गैस वह कणों के खास किस्म के ब्रिज प्रिंट को स्कैन करता है ब्रीद प्रिंट एक तरह से फिंगर प्रिंट की तरह होता है जो हर व्यक्ति का अलग होता है,  कोलकाता के ए एम आर आई अस्पताल में 1000 से अधिक मरीजों पर इसके प्रोटोटाइप का परीक्षण किया गया खोज कर्ताओं का दावा है कि यह टेस्ट एंडोस्कोपी टेस्ट की तुलना में 96 % ज्यादा सफल पाया गया है,  भारतीय वैज्ञानिकों ने इसका पेटेंट करवा लिया है और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर की प्रक्रिया अभी चल रही है इसका व्यवसायिक उत्पादन अगले साल तक शुरू होने की संभावना है डा.मणिक प्रधान ने यह भी बताया कि छोड़ी गई सांसो में गैसों के साथ पानी की मशीन बूंदे होती हैं यही बूंदे टेस्ट में सहायक होती हैं इस तकनीक से बुजुर्गों नवजात बच्चों पर गर्भवती महिलाओं को ज्यादा लाभ होने की संभावना है।

Post a Comment

0 Comments