Update

6/random/ticker-posts

Header Ads Widget

“मंजिल चाहे कितनी भी ऊंची क्यों ना हो, रास्ता हमेशा पैरों के नीचे ही होता है

एमबीए पास यह दंपत्ति हर रोज सुबह बेचते हैं लोगों को नाश्ता

 मुम्बई कांदीवली स्टेशन के बाहर, सुबह नाश्ता बेचने वाला यह दम्पति आपको दिख जाएँगे,अंकुश शाह और अश्विनी शाह गुजराती युगल और यह काम खुद के लिए नहीं करते और इनको पैसे की कोई कमी भी नहीं है आप विश्वास नहीं करेंगे, सुबह 4 बजे से 9:30 तक नाश्ता बेचने वाले ये दम्पति MBA पढ़े हैं और इनके पास अच्छी नौकरी भी है हर दिन सुबह यह लोग अपनी 55 वर्षीय मेड/कुक/बाई द्वारा बने सामानों को बेचते हैं और सारी कमाई उन्हें सौंपते हैं ताकि वो अपने बीमार पति का इलाज करा सके और मेड के बच्चों की पढ़ाई, बिना किसी से मदद माँगे ढंग से हो सके कांदीवली स्टेशन के बाहर, सरोवर resturant के पास इनके ठेले पर इडली, पाव, बन मशका, पोहा इत्यादि सुबह का नाश्ता सस्ते दामों पर मिलता है और, इस दुकान पर सुकून और सेवा की मुस्कान भी मुफ़्त मिलेगी , ऐसे हीं लोग एहसास दिलाते हैं कि इंसानियत आज भी ज़िंदा है 


Post a Comment

0 Comments