Update

6/random/ticker-posts

Header Ads Widget

“मंजिल चाहे कितनी भी ऊंची क्यों ना हो, रास्ता हमेशा पैरों के नीचे ही होता है

भारतीय वैज्ञानिकों ने खोजी कोरोना की दवा


  
भारत के डी सी जी आई डिपार्टमेंट ने एक नई करोना की दवा का आविष्कार किया है जिसका नाम  डी ऑक्सी डी ग्लूकोस है, इस दवाई को सरकार ने इमरजेंसी यूज़ प्रोटोकॉल के तहत मंजूरी भी दे दी है, यह दवा रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने नाभिकीय औषधि तथा संबद्ध विज्ञान संस्थान ने डॉ रेड्डीज लैब के सहयोग से विकसित की है  यह कोरोना की पहली ऐसी दवा है जो पूरी तरह से अपने देश में विकसित की गई है इसके तीनों चरण के नतीजे ट्रायल के नतीजे देखने के बाद पूर्ण इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी जा  चुकी है  जिक्र योग है कि कोरोना के इलाज के लिए रेमदेसीविर समेत कई ऐसी दवाओं का इस्तेमाल हो रहा है ल लेकिन उन्हें सिर्फ परीक्षण के तौर पर मंजूरी मिली है लेकिन इस भारतीय दवा को इस्तेमाल की अनुमति दी गई है कैसी होगी यह दवा यह दवा एक पाउडर के रूप में होगी जिससे पानी में घोल कर दिया जाएगा यह शरीर में संक्रमित कोशिकाओं में पहुंचकर वायरस की ग्रोथ को रोक देती है संक्रमित कोशिकाओं तक ही पहुंचना इसकी खासियत है इसके इस्तेमाल से कोरोनावायरस में संक्रमण के लक्षण जल्द खत्म हो जाते हैं और मरीज की ऑक्सीजन पर निर्भरता भी इलाज के बाकी तरीकों के मुकाबले जल्दी कम होती है और मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत भी बहुत कम पड़ती है

कब से   मिलनी शुरू होगी बाजार में 

इस दवा के अगले 1 सप्ताह में बाजार में आ जाने की उम्मीद है और इसके एक डोज की कीमत 500 से ₹600 तक होगी एक मरीज को कितने   दो  दोस्त की जरूरत होगी यह डॉक्टर ही बता पाएंगे विज्ञानियों के को इस दवा के अच्छे परिणामों की उम्मीद है

Post a Comment

0 Comments